• November 20, 2025 5:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- शहर के पॉश इलाके में सिर में गोली मार युवक की हत्या….

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2020

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर के बढ़ई गली में देर शाम बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मार, उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। युवक को पहुंचाने आए बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। हत्या की भनक से पुलिस महकमा हरकत में आ गया। डीएसपी इमरान परवेज, थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव मौके पर पहुँचकर घटना की जांच में जुटे हैं। मृतक नवादा जिला के धमौल ओपी क्षेत्र के रेवाड़ा जगदीशपुर गांव निवासी संजय प्रसाद का पुत्र राज आर्यन है। आर्यन अपने भाई प्रवीण के साथ भानू कुमार के मकान में किराया पर रहकर पढ़ाई करता था। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

युवक अपने भाई के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था। देर शाम बाइक सवार युवक राज आर्यन को पहुंचाने आए। युवक के बाइक से उतरते ही एक बदमाश ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी और बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। स्थानीय लोग जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच में पुलिस जुटी है। मृतक की जेब से सिगरेट व गांजा की पुड़िया मिली है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।