न्यूज नालंदा – पंच पहाड़ी से घिरे राजगीर में मलमास मेला शुरू, पहुंचेंगे मुख्यमंत्री…
सूरज – 7903735887
ध्वजारोहण के साथ मंगलवार को पंच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में मलमास मेला शुरू हो गया। सिमरिया धाम के महंत फलहारी बाबा ने ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद यज्ञशाला में ध्वजारोहन कर पवित्रमास मलमास मेला की शुरुआत की। मान्यता है कि 33 कोटी देवी-देवता 1 महीने तक राजगीर में प्रवास करेंगे। यह भी किंवदंती है कि कौआ को आमंत्रित नहीं किया गया था। इस कारण मलमास के दौरान राजगीर में कौआ दिखाई नहीं देते हैं। मेला 16 अगस्त तक चलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पहुंच सकते हैं। मलमास के दौरान यहां चार शाही स्नान होगा। लोगों के मनोरंजन के लिए यहां सर्कस, थिएटर, झूला, मौत का कुआं लगाया गया है।
इस मौके पर पंडा समिति के अध्यक्ष नीरज उपाध्याय, सचिव विकास उपाध्याय, कोषाध्यक्ष ओमकार नाथ उपाध्याय समेत पंडा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।