• November 19, 2025 11:40 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार लेकर रील बनाना दो लड़कों को पड़ गया महंगा , जानें कार्रवाई ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 6, 2024

राज – 9334160742 

नालंदा में दो नाबालिक लड़कों को हथियार के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया |  सोहसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनो को पकड़ कर न्यायालय के हवाले कर दिया है ।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मोगल कुआं बौलीपर मोहल्ला के कब्रिस्तान में दोनों वाली हथियार लेकर वीडियो शूट कर रहा है इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा मिला । इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

युवाओं और नाबालिग में रिल्स बनाने की ऐसी होड़ मची हुई है कि वे अपनी भविष्य की चिंता नहीं कर रहे हैं । आए दिन वीडियो शूट करने के दौरान बाइक स्टंट करने में कई को अपनी जान गंवानी पड़ी है । इसी रिल्स बनाने के चक्कर में पति पत्नी के रिश्तों में भी दरारें पड़ जाती है। यहां तक की तलाक की नौबत आ जाती है ।