राज – 9334160742
दीपनगर थाना अंतर्गत सर्वोदय नगर मोहल्ला में शुक्रवार की रात सक्रिय गिरोह ने शिक्षक के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। करीब 22 लाख की संपत्ति बदमाश ले गया। शनिवार की सुबह परिवार की नींद खुली तो घटना का खुलासा हुआ।
चोरी गिरियक के करमपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात शिक्षक मनोज कुमार के घर में हुई। पीड़ित का पैतृक गांव हिलसा के केसोपुर गांव है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
बदमाश भागते हुए पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। हाफ पैंट-टीशर्ट पहने पांचो बदमाश गमछा व रूमाल से चेहरा छिपाए थे। रात में कदमों की आहट कोई न सुने, इस कारण सभी खाली पैर था। एक बदमाश लंगड़ा था।
शिक्षक ने बताया कि परिवार के पांच सदस्य घर में सोए थे। किसी को घटना की भनक नहीं लगी। रात करीब ढाई बजे आहट होने पर परिवार की नींद खुली थी। सभी को लगा कि किचन में बर्तन गिरा है। इसके बाद सभी गहरी नींद में सोए गए। बदमाश खिड़की का रॉड खोलकर कमरा में दाखिल हुआ था। जहां स्टोरवेल से नगदी-जेवर पर हाथ साफ किया। दस हजार नगदी व सोने-चांदी का जेवर बदमाश ले गया। जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख से अधिक बताई जा रही है। जेवर बहू और बेटी की शादी के लिए बनाकर रखे थे। उन्हें जानने वाले ने घटना में लाइनर की भूमिका निभाई है। बदमाश उसी कमरे में दाखिल हुआ जिस कमरा में जेवर रखा स्टोरवेल था। दूसरे स्टोरवेल को छुआ तक नहीं। घटना के खुलसा के बाद नागरिक पुलिस पहरेदारी पर सवाल उठा रहे हैं।
थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

