• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – माहे रमजान के पहले जुमा को मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गयी नमाज…..

ByReporter Pranay Raj

Apr 8, 2022

राजा   – 7903735887 

माहे रमजान का आज पहला जुमा है। इस पावन माह में अकीदतमंदों में उत्‍साह का माहौल है। पहले जुमे पर विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गई। निर्धारित समय पर मस्जिदों में अकीदतमंदों के आने का सिलसिला शुरू हुआ । इसके बाद लोगों ने नमाज अदा कर विश्‍व‍ शांति की कामना की गयी । मस्जिदों और इबादतखानों में नमाजियों को तेज गर्मी से बचाने के लिए तंबू की व्‍यवस्‍था भी की गई थी।

रहमतों के महीना रमजान में रोजा रखकर कुरआन पाक की तिलावत, तस्बीह पढऩे और तरावीह का सिलसिला इन दिनों निरंतर चल रहा है। मस्जिदों में इबादत के लिए रोजेदारों की भीड़ जुट रही है। बिहारशरीफ के जामा मस्जिद ,बुखारी मस्जिद,बड़ी दरगाह समेत शहर की अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी ।