November 15, 2024

न्यूज नालंदा – भरावपर स्थित श्री महावीर स्थान बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर अखंड कीर्तन का आयोजन….

0

आशीष की रिपोर्ट – 9334160742 

बिहारशरीफ के भरावपर स्थित श्री महावीर स्थान बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के मौके पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना की, मन्नतें मांगी। मंदिर परिसर में सुबह से हीं श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ जिसका सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

 

भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। लोग कतारबद्ध खड़े होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते देखे गये। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान पर भांग, धतुरा, बेलपत्र, प्रसाद चढ़ाया और जलाभिषेक कर भगवान शंकर की पूजा की। वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड़ कीर्तन का आयोजन किया गया। जो कि शनिवार को पूर्णाहूति के साथ संपन्न होगा।

इस मौके पर मंदिर संरक्षक रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अखंड़ कीर्तन के दौरान कई मंडली शामिल है जो कि हरे राम हरे कृष्णा के उद्धोष किया। उन्होने बताया कि अखंड़ कीर्तन का आयोजन समाज में शांति, भाईचारा का माहौल बना रहा। सुख, शांति और समृद्धि के लिए यह आयोजन किया गया है। अखंड़ कीर्तन पंडित रविन्द्र पांडेय, पंकज पांडेय द्वारा कराया गया।

इस मौके पर वार्ड पार्षद नीरजभान सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अरविन्द वर्णवाल, विरमणी कुमार, उतम लाल, रंजन प्रियदर्शी, कुमार उज्ज्वल, प्रशांत, मुकुंद सिंह, मृत्युंजय नाथ गोपालजी, पंकज सिंह, राधेश्याम, भोला प्रसाद, राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed