न्यूज नालंदा – नहाय-खाय से महापर्व छठ की शुरूआत, गुरुवार को लोहंडा…
आशीष की रिपोर्ट – 7903735887
बुधवार को नहाय-खाय से चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई। छठ व्रतियों ने सोहसराय सूर्यमंदिर, बाबा मणिराम अखाड़ा, मोरा तालाब, बड़गांव, औंगारी समेत अन्य घाटों पर पवित्र स्नान कर दाल-चावल और कद्दू का प्रसाद बना भगवान भास्कर को भोग लगा ग्रहण किया। महापर्व में पवित्रता और शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है । छठ व्रत का प्रसाद आम की सूखी लकड़ियों से बनाया जाता है। नहाय-खाय के बाद व्रती लोहंडा की तैयारी में जुट गई। गुरुवार को लोग लोहंडा का प्रसाद खायेंगे।