• November 20, 2025 7:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा:- महाराजा फास्ट फूड नए भवन में हुआ शिफ्ट, लजीज व्यजनों के लिए शहर में है अलग पहचान …

ByReporter Pranay Raj

Apr 15, 2022

राजा – 7903735887

बिहारशरीफ के आलमगंज मोहल्ला में महाराजा फास्ट फूड के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। रेस्टोरेंट का उद्घाटन हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार , निवर्त्तमान वार्ड पार्षद नारायण यादव एवं महाराजा फास्ट फूड के संचालक दिलीप कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मौके पर पूर्व विधायक श्री कुमार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी फास्ट फूड की शौकीन हैं। निश्चित रूप से यह दुकान शहर में कई वर्षों से संचालित हो रही थी जिसे अब नए जगह और नए सिरे से वही लजीज स्वाद के साथ शहरवासियों के लिए उपलब्ध है। मेरी शुभकामनाएं संचालक दिलीप कुमार के साथ हैं वे दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें।

 

वार्ड पार्षद नारायण यादव ने कहा कि हमारे वार्ड में महाराजा फास्ट फूड नए सिरे से प्रारम्भ की गई है जो शहर के दूसरे स्थान पर संचालित हो रही थी। हमारी शुभकामनाएं संचालक के साथ है।

 

इस मौके पर संचालक दिलीप कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पहले शीतल छाया के समीप चल रही थी। जो कि अब महिला कॉलेज के दक्षिण हनुमान मंदिर के सामने नए सिरे से शुरू की गई। यह दुकान वर्ष 1999 से संचालित हो रही है । इंडियन चाइनीज के लजीज व्यजनों के साथ नए सिरे से इसका शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर अभिषेक सिंह, गोपाल सिंह, जदयू नेता नीरज कुमार, निवर्त्तमान वार्ड पार्षद कपिल देव, वार्ड प्रसाद राजेश गुप्ता, आदि लोग मौजद थे ।