राज – 9334160742 


सोहसराय किसान कॉलेज में लक्जरी डी ऑपुलेंस सैलून एंड मेकअप’ का शुभारंभ किया | बुधवार को प्रतिष्ठान का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार और जदयू राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह सैलून आधुनिक सुविधाओं से लैश है। शहरवासियों को शादी-विवाह में दुल्हा-दुल्हन की सजावट के लिए पटना-रांची जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सांसद ने सैलून में दी जा रही सेवाओं का अनुभव लेते हुए इसकी गुणवत्ता की सराहना की। पूर्व विधायक ईं सुनील कुमार ने भी नए लुक के लिए इस सैलून की तारीफ की।

डी ऑपुलेंस के फाउंडर मानव मेहता ने बताया कि पटना में पहले से मौजूद छह शाखाओं के बाद नालंदा में यह पहली शाखा खोली गई है। यहां पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग स्टाफ की व्यवस्था है। मात्र 200 रुपये में हेयरकट और 250 रुपये में स्किन सर्विस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सैलून संचालक नवीन कुमार ने बताया कि नए साल पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लाया गया है, जिसमें सभी सेवाओं पर 50% तक का कैशबैक मिलेगा।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार के लोग भी विश्वस्तरीय ब्यूटी सर्विस का आनंद ले सकें। इस आधुनिक सैलून में हेयर कटिंग से लेकर स्किन केयर, पेडीक्योर और प्रोफेशनल मेकअप तक की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। खास तौर पर शादी सीजन में दुल्हा-दुल्हन के मेकअप के लिए विशेष पैकेज की भी व्यवस्था की गई है।


