न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, अलग-अलग इलाके में 8 की गई जान…
राज – 7903735887
जिले में अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान हुई दुर्घटनाओं में 8 लोगों की जान चली गई। सोमवार को पूरे दिन सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम का सिलसिला चलता रहा। संबंधित थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।
मौत नं. 1-2
एकंगरसराय थाना के सुंडी बिगहा गांव के समीप एनएच 33 पर सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में हिलसा थाना क्षेत्र के भरेती गांव निवासी स्व. कामेश्वर प्रसाद के पुत्र 42 वर्षीय नरेन्द्र कुमार व जूनियार गांव निवासी स्व. चन्द्रिका राम के पुत्र 45 वर्षीय शैलेन्द्र राम की मौत हो गयी। नरेन्द्र अपने ससुराल जूनियार गांव में रहकर बिजली रीडिंग का काम करते थे। शनिवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेन गये थे। जहां से लौटने के दौरान घटना हुई।
मौत नं. 3
चंडी थाना अंतर्गत नूरसराय मार्ग पर बढ़ौना गांव के समीप सोमवार को ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में सतनाग गांव निवासी उदी पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी की मौत हो गयी। जख्मी शिवचरण पासवान और उचित पासवान का ईलाज अस्पताल में कराया गया है। मौत की पुष्टि होने के बाद ग्रामीणों ने शव को रेफरल अस्पताल के सामने सड़क पर रख दिया और जाम कर दिया। पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर को पकड़ लिया है।
मौत नं. 04
गिरियक थाना अंतर्गत आदमपुर गांव के समीप पानी भरे पईन में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गयी। परिजन ने बताया कि वह खेत देखने गये थे। खेत तक जाने के लिए पईन पार करने के दौरान डूब गये। काफी देर बाद पईन से उनकी लाश बरामद की गयी है। मृतक की पहचान आदमपुर-बालक बिगहा गांव निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र रजक के रूप में की गयी है।
मौत नं. 05
राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर बिहारशरीफ स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन की इंजन से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक गौढ़ापर मोहल्ला निवासी 49 वर्षीय किशोर कुमार यादव हैं। परिजन की माने तो वह खेत देखने जा रहे थे। उसी समय इंजन की चपेट में आ गये। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।
मौत नं. 06
सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले के पास एनएच 20 के किनारे रविवार की शाम पानी में डूबे अधेड़ का शव सोमवार को बरामद किया गया। मृतक आशानगर मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय सिकंदर रजक हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।
मौत नं. 07
बेन थाना क्षेत्र के केंदुआ बिगहा गांव में रविवार की शाम ठनका की चपेट में आकर स्व. गनौरी राउत के 55 वर्षीय पुत्र राजकुमार प्रसाद की मौत हो गई। अधेड़ खंधा में जानवर चरा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। मुखिया वन्दना सिंहा ने प्रशासन से परिवार को सहायता उपलब्ध लगाने की अपील की है।
मौत नं. 08
औंगारी थाना अंतर्गत तेलिया मई गांव में एक बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। बच्ची के नाना-नानी उसकी देखभाल में लापरवाही का आरोप मृतका के सौतेली मा पर लगा रहे हैं। मृतका राजकुमार सिंह उर्फ शंभू की पुत्र खुशी कुमारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।