November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, गई चार की जान; सड़क पर लाश रख हंगामा…

0

सूरज- 7903735887 

करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथू पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात ऑटो पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, आधा दर्जन सवार जख्मी हो गए। मृतक फुल्ली गांव निवासी स्व. रामाशीष बिंद के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र बिंद हैं। युवक पटना से मजदूरी कर ऑटो में सवार हो गांव लौट रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतक पांच बेटियों का पिता था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इधर, नूरसराय थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि, दो बाइक सवार जख्मी हो गए। मृतक 75 वर्षीय शिवबालक यादव उर्फ शिवजी यादव हैं। घटना के बाद ट्रिपल लोड बाइक तेज गति से फरार होने लगा। उसी दौरान ननौरा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दो सवार जख्मी हाे गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

वहीं, सारे थाना क्षेत्र के सारे गांव में पोल से बिजली तार सिर पर गिर जाने से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग पर रखकर घंटों हंगामा किया। मृतक हरेराम शर्मा का पुत्र गौरव कुमार उर्फ गोलू है। युवक खेत में काम कर घर लौट रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। परिजन घटना का कारण विद्युत विभाग के अधिकारयों की लापरवाही को बता रहे हैं।

हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ प्रत्यूष कुमार, जेई भरत कुमार मौके पर आ गए। अधिकारी ने प्रावधान के तहत विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन परिवार को दिया। तब घंटों बाद हंगामा रुका। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

इसी तरह पावापुरी ओपी क्षेत्र के पोखरपुर गांव के समीप टैंक लॉरी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के हबीबपुरा गांव निवासी विनोद कुमार है। घटना के बाद लॉरी छोड़ चालक फरार हो गया। मृतक चप्पल फेरी का काम करता था। ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लॉरी जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed