न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, आधा दर्जन को काल ने लीला…
सूरज – 7903735887
बीते 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग थाना इलाके में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।
मौत नं. 01
सरमेरा थाना क्षेत्र के पोझ गांव स्थित मायके में रविवार की रात महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका शेखपुरा जिला के मन्ना बिहटा गांव निवासी विपीन राम की पत्नी पूनम देवी है। परिवार ने बताया कि शादी के दस साल बाद भी महिला मां नहीं बन सकी थी। इस कारण तनाव में रहती थी। सुबह में परिजन उसे जगाने गए तो मृत मिली। अंदेशा है कि रात में उसने जहर खाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
मौत नं. 02
ई रिक्शा सवार महिला की मौत
अस्थावां थाना अंतर्गत धाेबी बिगहा गांव के पास सोमवार को स्कॉर्पियो की टक्कर से ई रिक्शा सवार महिला की मौत हो गई। मृतका शेखपुरा जिला के अहियापुर निवासी मो. जाकिर हुसैन की 35 वर्षीया पत्नी नूर बेगम हैं।
मौत नं. 03
महिला कर ली खुदकुशी
गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में रविवार की रात महिला ने जहर खाकर खदकुशी कर ली। मृतका राजपाल रविदास की 43 वर्षीया पत्नी सोनिया देवी है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
मौत नं. 04
युवक ने फांसी लगा की खुदकुशी
बिंद थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में सोमवार को घरेलू कलह से आहत हो युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक स्व. युगल ढाढ़ी का 25 वर्षीय पुत्र चंद्रमौली ढाढ़ी है। प्रभारी थानाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 05-06
दो चचेरे भाइयों की मौत
चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। जिससे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में गोखुलपुर निवासी भोला कुमार और उसका चचेरा भाई बिट्टू कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।