• November 20, 2025 6:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लूट के मोबाइल ने बताया लुटेरों का पता, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Nov 10, 2023

राज – 7903735887 

खुदागंज थाना पुलिस ने लूटी मोबाइल के सहारे दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरा गया जिला के मउ ओपी क्षेत्र के लेखा बिगहा निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र मिथुन कुमार और तेलहा गांव निवासी चनारिक मांझी का पुत्र बब्लू कुमार है। बदमाशों के पास से लूट का मोबाइल बरामद हुआ।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात बदमाशों ने मारपीट कर सूरज कुमार से मोबाइल व 40 हजार नगदी लूट लिया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस घटना की जांच की जांच में जुट गई।
लूटी मोबाइल के सहारे दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। लूटी रकम व अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी टीम में खुदागंज थानाध्यक्ष बबन कुमार, जमादार रंजीत कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।