• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रौद्र रूप में आ रही लोकाइन, तेज धार में दो डूबे, तलाश जारी…

ByReporter Pranay Raj

Jun 19, 2021

राज – 7903735887 

हिलसा और करायपरसुराय में लोकाइन नदी रौद्र रूप धारण करती जा रही है। 15 घंटे के दौरान नदी की तेज धार ने दो युवकों को डूबो दिया। प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन करने में जुटी है। लेकिन, अभी तक लापता दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है।
हिलसा प्रखंड के रेड़ी पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर में नहाने के दौरान रेड़ी-रसलपुर गांव निवासी जगदीश मांझी का दामाद शम्भू मांझी लोकाइन नदी की तेज धार में बह गया। जबकि, शनिवार की अहले सुबह करायपरसुराय के बहौदी बिगहा गांव निवासी अनुज प्रसाद के बारह वर्षीय पुत्र रौशन कुमार शौच के लिये गया तथा पैर फिसलने से भुतही नदी की तेज धार में समा गया।
देर शाम तक दोनों की तलाश में स्थानीय प्रशानिक की टीम के साथ गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन करती रही। लेकिन, सफलता नहीं मिल पायी है।