November 15, 2024

न्यूज नालंदा – लॉकडाउन से नाई समाज की स्थिति हुई खराब

0

आशीष – 7903735887 

अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को लेकर वेबिनार के माध्यम से बैठक की। संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण नाई समाज की हालत खराब हो रही है। उन्हें भी मदद की दरकार है। इस कोरोना संकट काल में सरकार सैलून कर्मियों की भी सुध ले। ताकि, उनके परिवार के सामाने किसी तरह की आर्थिक संकट न आए।

उन्होंने कहा कि इस दूसरी लहर में लॉकडाउन के कारण सैलून एवं ब्यूटी पार्लर बंद हैं। नाई संघ ने कोरोना काल में जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता की मांग कई बार की है। बावजूद कोई लाभ नहीं मिला है। सैलून कर्मी का रोजगार पूरी तरह चौपट हो चुका है। कमाई का कोई अन्य जरिया भी नहीं है। इस कारोबार से जुड़े लोगों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियां आ रही है। लोग निराश और हताश हैं। ऐसे में इन्हें सरकार कम से कम दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता करे। ताकि, परिवार का भरण पोषण किया जा सके।

जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को प्रभावित किया है। लॉक डाउन से हर वर्ग व तबके के लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हैं। लेकिन, इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित सैलून कर्मी ही हैं। उनके परिवार में भोजन के भी लाले पड़ने लगे हैं। ऐसे परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सभी दुकानों में ताले लटके हैं। दुकान का किराया और बिजली बिल भी बढ़ रहा है। इस जिला में इस कारोबार से जुड़े एक हजार सैलून हैं। जिससे लगभग दो हजार परिवार जुड़े हैं। सरकार ऐसे परिवारों की सुध ले और उन्हें राहत पहुंचाए। वेबिनार में मंटु ठाकुर, राजेश ठाकुर, बब्लू कुमार शर्मा, प्रमेन्द्र शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, जनार्दन ठाकुर व अन्य मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed