न्यूज़ नालन्दा – लॉकडाउन इफ़ेक्ट – समाजसेवी बुलबुल और कल्याण अन्नू द्वारा 550 गरीबों के बीच बांटा गया राशन और दूध का पैकेट
सूरज की रिपोर्ट (7979033561)
वैश्विक महामारी कोरोना से हर तबका पीड़ित है सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों के सामने आया है।जिनका रोजगार लॉक डाउन के कारण छीन गया है। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की मदद करने को आगे आए हैं समाजसेवी बुलबुल प्रसाद और कल्याण अन्नू जिनके द्वारा रविवार के दिन बिहार शरीफ के गढ़पर मोहल्ले के वार्ड नंबर 27 में 550 लोगों के बीच चूड़ा, गुड़,बिस्किट, मास्क और दूध के पैकेट का वितरण किया गया।
समाजसेवी बुलबुल प्रसाद ने कहा की कोरोना महामारी में गरीब और असहाय लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।इशी बात के मद्देनजर वार्ड में रह रहे दोनो समुदायों के बीच चूड़ा, गुड़, मास्क और दूध के पैकेट का सामाजिक दूरी बना कर वितरण किया गया।इसके पूर्व भी लॉक डाउन फर्स्ट में सुखा राशन का वितरण किया गया था। साथ ही साथ लोगों से भी ये अपील की गई है! कि जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश का पालन करें यथा संभव अपने घरों में ही रहे तभी हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जंग जीत सकते हैं।इस मौके पर अमित कुमार, पुच्चू सिंह, धीरज कुमार , ममता कुमारी, हेमंती देवी, सोनू , चंदन, अशोक कुमार ने राशन वितरण में सहयोग किये ।