न्यूज नालंदा – सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू , जानें तैयारी ….
आशीष – 7903735887
कोविड संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा 5 मई से लागू प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस ने उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से मीटिंग की।
सभी पदाधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा लागू प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया। इन निर्देशों को लेकर सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार माइकिंग करा कर लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
वर्तमान प्रतिबंधों के साथ-साथ पूर्व से लागू नाइट कर्फ्यू से संबंधित निर्देश भी प्रभावी होगा।
लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा वलों की तैनाती की जाएगी | जो भी व्यक्ति बिना किसी काम से सड़कों पर नजर आयेगें उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी | डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है | जिसका नागरिकों को पालन करना चाहिए |