• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराब कांड की मास्टरमाइंड मैडम सुनीता का पुत्र गिरफ्तार, जाने क्यों गिराई दोस्त की लाश…

ByReporter Pranay Raj

Apr 24, 2024

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना इलाके के मकई के खेत में पिछले 22 अप्रैल को युवक की हुई हत्या का खुलासा कर लिया है । पुलिस ने हत्या का मास्टरमाइंड मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया है । आरोपी के ईट पत्थर से चेहरे पर वार कर हत्या करने के बाद लाश की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर जला हुआ काला मोबिल लगा दिया था ।

आरोपी बड़ी पहाड़ी जहरीली शराब कांड की मास्टरमाइंड मैडम सुनीता का छोटा पुत्र नीरज कुमार है । महिला के जेल जाने के बाद वह मृतक प्रमोद के साथ दिल्ली में रहकर खिलौना बेचा करता था । हत्या से दो दिन पहले ही दोनो बिहारशरीफ आया था ।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों के सलेमपुर पंचाने नदी किनारे मकई की खेत में शव मिलने की सूचना दिया था । चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान से हत्या की बात पता चला । आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के भटकाने के लिए उसने दो अन्य युवक का नाम बताया था। मगर अनुसंधान में उसकी संलिप्तता सामने नहीं आई । दिल्ली से आने के बाद रविवार की शाम से दोनो घूमने के लिए निकल और नदी किनारे ब्राउन शुगर पीने के बाद दोनों ने नशे का इंजेक्शन भी लिया। इसी दौरान दोनों के बीच बकाया 1700 रुपए को लेकर विवाद हो गया । और उसने ईट से सिर चेहरे पर वार हत्या कर दिया। इसके बाद कहीं से जला हुआ मोबिल लाकर लगा दिया। तकनीकी अनुसंधान के जरिए इसके तक पुलिस पहुंची और उसके पास से मृतक से छीना गया रूपया, स्टील का गले का चेन बरामद हुआ ।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राजमणि, दारोगा संजय कुमार, अलीम अंसारी , मनीष कुमार, सोनू कुमार गुप्ता व जवान शामिल थे ।