• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – श्मशान में हो रही थी शराब निर्माण, हथियार समेत चार धराया…

ByReporter Pranay Raj

Jan 11, 2022

आशीष – 7903735887 

बिहार थाना पुलिस ने रविवार की रात खैराबाद मोहल्ला के श्मशान घाट में छापेमारी कर एक बदमाश को हथियार व तीन को शराब निर्माण करते गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लोडेड कट्‌टा के साथ श्याम कुमार को पकड़ा गया। शराब निर्माण करते गिरफ्तार हुए धंधेबाजों में सुरेंद्र केवट का पुत्र रौशन कुमार, वीरू केवट का पुत्र पप्पू केवट और साजन केवट है। सभी दीपनगर के चकिदलावर गांव निवासी है। मौके से दस लीटर शराब व निर्माण का सामान, एक स्कूटी बरामद हुआ। आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। जिसकी पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।