• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किशोर के बैग से किताब की जगह मिली शराब….

ByReporter Pranay Raj

Nov 22, 2022

राज – 7903735887 

उत्पाद विभाग द्वारा सोमवार को चला जा रहे महाअभियान के दौरान टीम ने दीपनगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को शराब के साथ पकड़ा। किशोर स्कूल बैग में किताब की जगह शराब के पाउच को छिपाकर डिलेवरी करने जा रहा था।
इंस्पेक्टर रामनरेश महतो ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है । विधि विरुद्ध बालक के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 30 पाउच चुलाई शराब मिली है । उसने बताया कि महीनों से वह शराब काम कर रहा है । एक दिन में 5 – 6 सौ रुपया हो जाता है, जिसे वह घरवालों को दे देता है। बालक को किशोर न्यायालय के हवाले कर दिया गया है ।