• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दूसरों की जिंदगी बचाने को लायंस क्लब लगाया रक्तदान शिविर…

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2023

राज- 7903735887 

दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए लायंस क्लब के तत्वाधान में रविवार को सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस के ब्लड बैंक में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें क्लब के सदस्यों के दर्जनों लोगों ने महादान किया। रक्तदान करने वालों को डोनेशन प्रमाण पत्र के अलावा पुरस्कार दिया गया।
क्लब के अध्यक्ष रवि किशोर वर्णवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है। कुछ लोग समझते हैं कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है। ऐसा नहीं है। रक्तदान करने के बाद शरीर की जरूरत के अनुसार नए खून का निर्माण हो जाता है।
इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन राज कमल प्रसाद, प्रोफेसर संजय कुमार, उपाध्यक्ष विवेक कुमार, रवि शंकर गुप्ता, ज्वाइंट सचिव डॉक्टर धनंजय कुमार गोस्वामी, सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह, हृदय कुमार, दिवाकर सिंह, विशाल रंजन, अजय कुमार निराला, रवि कुमार ,ऋषभ रंजन, रोहित राज, आदर्श राज, विक्की कुमार, अभिषेक अनुराग, निशांत कुमार, सन्तोष कुमार और गेस्ट के रूप आए अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।