राज – 9334160742
बिहारशरीफ के सोहसराय किसान सिनेमा के पास, मां वैष्णवी कॉम्प्लेक्स में शहर के नए फैशन डेस्टिनेशन ‘लाइन स्टाइल मॉल’ का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन से पहले, मॉल की सफलता और समृद्धि के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान सत्यनारायण स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पूजा में मॉल के संचालक, कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल हुए।
मॉल में मिलेगा हर उम्र के लोगों के लिए खास :
मॉल के संचालक अजय कुमार ने बताया कि ‘लाइन स्टाइल मॉल’ को जिले के लोगों की हर जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कपड़ों की दुकान नहीं, बल्कि एक कंप्लीट लाइफस्टाइल स्टोर है। मॉल में महिला, पुरुष और बच्चों, तीनों के लिए फैशनेबल और ट्रेंडी कपड़ों का विशाल संग्रह मौजूद है। इसमें कैजुअल वियर, पार्टी वियर, फॉर्मल वियर से लेकर एथनिक वियर तक, सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
इसके साथ ही, मॉल में जूते, चप्पल, सैंडल और फैशनेबल बैग्स की एक बड़ी रेंज भी है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए, यहां ट्रेंडी एक्सेसरीज जैसे घड़ियां, धूप के चश्मे और बेल्ट्स भी उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए खास तौर पर डिजाइनर ज्वेलरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सेक्शन भी बनाया गया है।
आरामदायक खरीदारी का अनुभव :
उन्होंने बताया कि ‘लाइन स्टाइल मॉल’ का उद्देश्य ग्राहकों को सिर्फ अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स देना ही नहीं, बल्कि एक आरामदायक और सुखद खरीदारी का अनुभव भी प्रदान करना है। मॉल में एसी की सुविधा है और ग्राहकों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। मॉल की साज-सज्जा काफी आधुनिक है, जो खरीदारी के अनुभव को और भी खास बनाती है। फैशन हर किसी का अधिकार है, और इसीलिए यहां पर सभी प्राइस रेंज में प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स और छूट दिया जा रहा है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। यह मॉल सोहसराय इलाके में खरीदारी का एक नया और आधुनिक केंद्र है । मौके पर प्रतिमा देवी, खुशबू कुमारी, सोनाली कुमारी, अभिराज कुमार ,आदित्य राज ,काजल कुमारी ,प्रीति कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे ।

