March 13, 2025

न्यूज नालंदा – आंखों के सामने आग की लपटों में समा गयी जिंदगी भर की कमाई ….

0
AAG 01

राज – 9334160742 

बिहार थाना के अम्बेर चौक पर स्थित एक रूई गोदाम में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया। आग की विकराल लपटें और धुएं का घना गुबार दुकानदार सहमे हुए, अपनी आंखों के सामने अपनी जिंदगी भर की मेहनत को जलकर राख होते देख रहे थे।

गुरुवार को करीब 11 बजे जैसे ही धुनाई मशीन से निकली चिंगारी ने रूई के ढेर में आग पकड़ी, कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में खड़ी भीड़ के सामने देखते ही देखते लपटें उठने लगीं, और आग ने आसपास की दुकानों और एक बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि एक किलोमीटर दूर से ही आसमान में धुएं का विशाल गुबार देखा जा सकता था। जैसे ही आग भड़कनी शुरू हुई, आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार अपने सामान को बचाने के लिए जी-जान से दौड़ रहे थे, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कोई कुछ करने की हालत में नहीं था। बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई। दुकानें बंद होने लगीं, लोग इधर-उधर भागने लगे।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम हरकत में आई। सात बड़ी और छोटी दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे काबू पाने में करीब एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। दमकल कर्मी लगातार पानी की बौछारें मारते रहे, लेकिन आग बार-बार भड़क उठती। आसपास की बिजली काट दी गई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। स्थानीय लोग भी बाल्टी से पानी डालकर मदद करने लगे, लेकिन आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा था।

बाबा रुई एवं कपड़ा घर के संचालक छोटू कुमार ने बताया कि कर्मी काम कर रहा था । वे दुकान से बाहर निकले अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा । जब तक कुछ समझ मे आता तब तक आग विकराल रूप ले लिया । दुकान में रखी कपड़े , गद्दा , रूई का पूरा स्टॉक, और अन्य सामान जलकर राख हो गया। कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आंखों के सामने उसकी जिंदगीभर की कमाई आग की लपटों में समा गयी।

जैसे ही आग की खबर फैली, मौके पर एसडीओ काजले वैभव नितिन, डीएसपी नुरुल हक, होमगार्ड कमांडेंट फैज आलम और थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक अपनी टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और लोगों को दूर हटने की अपील की। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कराया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए दमकल कर्मियों को निर्देश देते रहे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग धुनाई मशीन से निकली चिंगारी की वजह से लगी। जब मशीन चल रही थी, तभी उसमें से चिंगारी निकली और रूई के ढेर ने फौरन आग पकड़ ली। कुछ ही मिनटों में आग पूरे गोदाम में फैल गई और फिर आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के समय घटनास्थल के पास स्थित ग्रामीण बैंक के कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए। एक बैंककर्मी ने कहा कि अचानक धुएं की गंध आई और फिर चीख-पुकार सुनाई दी। तुरंत सभी को बाहर निकलने के लिए कहा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *