न्यूज नालंदा – दंपती व दो बच्चों की निर्मम हत्या में 5 को उम्रकैद, जाने वारदात की कहानी…
राज – 7903735887
दंपती व दो बच्चों की निर्मम हत्या में व्यवहार न्यायालय के एडीजे दह धीरज कुमार भासकर ने 5 आरोपियों को दोषी करार देते हुए मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुनाई। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर से जुड़ा है।
2 अक्टूबर 2020 को पूरे परिवार की एक साथ हुए हत्या से जिला थर्रा गया था। कमरे से चारों की सड़ी लाश मिली थी। रॉड, हथौड़ी व अन्य घातक हथियारों से सभी की हत्या की गई थी। घर में एक किरायेदार रहता था। उसे व पड़ोसियों को घटना की भनक तक नहीं लगी थी।
तत्कालीन एसपी नीलेश कुमार , बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार और दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने निष्पक्ष जांच के बाद इस मामले में रिश्तेदारों पर ही जमीन हथियाने के लिए हत्या का खुलासा किया था । आरोपित वीरेन पासवान उर्फ वीरेन्द्र, चंदन पासवान उर्फ टुनटुन, प्रदीप पासवान, महेन्द्र पासवान व रामप्रवेश पासवान भी पड़ोसी था।
एपीपी एसएम असलम ने बताया कि पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लखीबाघ गांव निवासी मृतक नेहा कुमारी के पिता प्रभुवन प्रसाद ने दो अक्टूबर 2020 को अपनी पुत्री को फोन किया था। फोन स्वीच ऑफ था। दो दिनों तक फोन करने का प्रयास करते रहे पर कॉल रिसीव नहीं हुआ।5 अक्टूबर को वह सर्वोदय नगर पहुंचे। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था। घर से बदबू आ रही थी। जिसके बाद उन्होनें इसकी सूचना दीपनगर पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। तब वारइदात का खुलासा हुआ। कमरे में परिवादी की पुत्री नेहा कुमारी, दामाद रवि कुमार, नाती अहान व नातिन जेना का खून से लथपथ सड़ी लाश पड़ी थी। साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरापयों को सजा सुनाई।