November 15, 2024

न्यूज नालंदा – राम भक्त हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा , निकली भव्य कलश शोभा यात्रा…

0

 राज – 7903735887 

बिहारशरीफ प्रखंड के बिजवन पर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से माहौल भक्तिमय हो गया।

कलश यात्रा बिजवनपर गांव से निकलकर गंगा बिगहा गांव पहुंची। जहां से श्रद्धालुओं ने पाइपलाइन से अपने-अपने कलश में गंगाजल भरा। इसके बाद यह शोभायात्रा महानंदपुर, कासिम चक और देवधा होते हुए एनएच 20 स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंची। पूरे रास्ते पर भक्तों ने जय श्री राम और जय हनुमान के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

आयोजक देवी लाल यादव ने बताया कि इस कलश यात्रा में 351 बच्चियों और महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया। यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि लोगों में धार्मिक भावना इतनी प्रबल है। गुरुवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed