न्यूज़ नालन्दा- जनता कर्फ्यू को लेकर लियो क्लब ने कोरोना जागरूकता रथ को किया रवाना
सिटी रिपोर्टर(7079013889)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को समर्थन देते हुए लियो क्लब ने बिहारशरीफ के नागरिकों से जनता कर्फ्यू के लिए अपनी भागीदारी देने की अपील की। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, लियो क्लब बिहारशरीफ के द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य के लिए प्रचार रथ हॉस्पिटल मोड़ से रवाना किया गया। प्रचार के माध्यम से लियो क्लब घर -घर जाकर लोगों को इसके बचाव के लिए जागरूक करेगी।
20 सेकेंड हाथ धोने पर दिया गया बल
मुख्यत: यह कार्यक्रम लोगों को 20 सेकंड हाथ धोने के लिए प्रेरित करेगा तथा बचाव के तरीके को पत्रक के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करेगी । इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन स्वर्ण प्रकाश तथा रवि शंकर गुप्ता है। प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही लोगों के बीच सैनिटाइजर किया गया और मास्क का वितरण भी किया गया ।
कौन कौन रहे मौजूद
लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिन्हा , लियो क्लब के अध्यक्ष रवि किशोर बरनवाल, डॉक्टर श्याम बिहारी, अतुल रस्तोगी, विकास मेघल, अक्षय रस्तोगी , सुनील कुमार,राहुल कांत, संदीप कुमार, विशाल रंजन ,निशांत ,दिवाकर सिंह, सुधांशु रंजन, अंकित अग्निहोत्री, सनी दयाल, राहुल शर्मा लियो और लायंस क्लब के सभी मेंबर उपस्थित थे।