न्यूज नालंदा- कैरियर पब्लिक स्कूल के बच्चों को विधान पार्षद रीना यादव ने कहा -सोशल मिडिया और मोबाइल….
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) –बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल में सीताशरण मेमोरियल स्कूल और इस विद्यालय के जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा दशवीं क्लास के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदायी दी गयी । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पहुंचे विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि हमें अपने लक्ष्य का निर्धारण कर तैयारी करना चाहिए । अभी आप लोग परीक्षा पर ध्यान दें और सोशल मीडिया और मोबाइल से थोड़ा दूरी बना लें । जीवन में दशवीं की परीक्षा वह कदम है । जिसके बाद आपका कैरियर की शुरुआत होती है । इसलिए मोबाइल और सोशल मीडिया से कुछ माह के लिए दूर हो जाए | जब आप सही लक्ष्य का निर्धारण कर बेहतर कैरियर बनाते ह । तब ही आपकी पहचान बन सकेगी । इसलिए इस भीड़ में कुछ अलग कर दिखाना है तो मन से मेहनत करें सफलता खुद व खुद कदम चूमेगी ।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने भी बच्चों को इस परीक्षा के समय में सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी | इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार ने कहा कि यहां के बेहतर शिक्षण व्यवस्था के कारण हर वर्ष सभी बच्चे अच्छे मार्क्स लाते हैं । इस वर्ष भी बच्चों को इस तरह तैयारी कराई गई है कि वे जरूर सफलता को प्राप्त करेंगे और अच्छे मार्क्स लाकर विद्यालय और जिले का नाम रौशन करेंगे । इस मौके पर सीताशरण मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य डॉ संजय कुमार, बाल भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक मनीष कुमार गौतम के अलावे कई लोग मौजूद थे ।