न्यूज नालंदा – जानें किस कार्य के लिए “मानव” को मिली डॉक्टरेट की उपाधि…
राज – 7903735887
निस्वाथ मानव सेवा के लिए समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव को ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाज़ा है। इस उपलब्धि को लेकर ज़िले के समाजसेवियों, साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों में हर्ष का माहौल है।
समाजसेवी मानव राष्ट्रव्यापी नशा विरोधी अभियान, गुटखा छोड़ो आंदोलन से चर्चा में आएं। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे पीड़ित मानव की सेवा – सहायता के लिए देश- विदेश के कई प्रान्तों में जाकर प्रेरक कार्य किए। भारत निर्वाचन आयोग ने इन्हें ब्राण्ड ऐंबेसडर (स्वीप आइकॉन) भी बनाया जिसके तहत ये मतदाताओं को जागरुक करते देखे गए।