न्यूज नालंदा – इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन डीएम के औचक निरीक्षण में जानें क्या हुई कार्रवाई ….
राज – 7903735887
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन 1 से 13 फरवरी तक किया जा रहा है। परीक्षा के तीसरे दिन जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हिलसा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा एस यू कॉलेज एवं एम भी कॉलेज हिलसा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एस यू कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का संचालन संतोषप्रद व्यवस्थित ढंग से नहीं पाये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को इस केंद्र के केंद्र अधीक्षक एवं सभी स्टैटिक दंडाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने तथा एक वीक्षक को तत्काल बदलने का निर्देश दिया। एम भी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भी एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्पष्ट रूप से स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एक मुन्ना भाई समेत अलग-अलग केंद्रों से नक़ल के आरोप में पहली पालि में 16 तो दूसरी में 3 निष्कासित किये गए।