न्यूज नालंदा – जन कल्याण संघ द्वारा जनसभा कार्यक्रम में नेताओं ने रखी अपनी बात….
राज की रिपोर्ट – 9334160742
स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में ‘जन कल्याण संघ एक आवाज’ द्वारा महागठबंधन नेताओं का स्वागत कार्यक्रम और जन सभा का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के अलावा कई दलों के राज्य स्तर के नेताओं ने हिस्सा लिया। वीआईपी के प्रदेश प्रभारी संतोष कुशवाहा, हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमर कुमार मांझी व अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया |इस मौके पर प्रभारी संतोष कुशवाहा ने कहा कि सीएए,एनआरसी को लेकर आज पूरे देश के जो हालात हैं। ऐसा लग रहा है कि एमर्जेंसी लगा हुआ है । इसके विरोध में लोग सड़कों पर है । हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि इस काला कानून को वापस ले और और राज्य सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते है कि इस काला कानून को राज्य में लागू न करें ।
उन्होनें कहा कि पढ़े लिखे लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकारी कंपनियों को लगातार निजीकरण किया जा रहा है। किसान आत्महत्याएं करने पर मजबूर हैं। महिलाओं की सुरक्षा एक चुनौती बनी हुई है। ऐसे हालात में सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे कानून लाना देश को धरातल में धकेलने जैसा है। नेताओं के साथ आमजनों ने नारा लगाया कि सीएए नहीं रोजगार चाहिए।
एनआरसी नहीं शिक्षा चाहिए और एनआरपी नहीं स्वास्थ्य व्यवस्था चाहिए। जन कल्याण संघ एक आवाज के सुभाष पासवान, सत्येन्द्र पासवान, भाकपा माले के लौंगी शर्मा, धीरज गोस्वामी, राजद के रामदेव कुशवाहा, रोशन कुमार यादव, विजय चौहान, कांग्रेस के युवा अध्यक्ष उदय कुशवाहा, राकेश पासवान समेत अन्य नेताओं ने इस कानून को काला कानून बताया | इस मौके पर बाल्मीकि पासवान, मो. चांद आलम, डॉ. सत्येन्द्र कुमार बिंद, मो. इमरान, रंजीत कुमार साहनी, अकबर खान, मो. आशिफ, रामवली चौहान, साकक्षी सिंह, भीम कुमार बिंद, रसीदा खातून, शबनम खातून के अलावे कई लोग मौजूद थे।