• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एस एम इंटरप्राइजेज की हुई शुरुआत …..

ByReporter Pranay Raj

Oct 10, 2022

राज – 7903735887 

पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एसएम इंटरप्राइजेज की शुरुआत की गयी । शो रूम का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद राजू यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने शो रूम के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ई स्कूटी की मांग दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। इस शो रूम के खुल जाने से आस पास के लोगों को बेहतर स्कूटी खरीदने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। इस मौके पर शो रूम के प्रबंधक ने बताया कि इसकी खासियात जान आप इस बाइक को को खरीदने के लिए तुंरत तैयार हो जायेगें | इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील ,ट्यूबलेस टायर,स्मार्ट लॉक अनलॉक वीथ एंटी थेफ्ट फीचर के साथ मात्र 67 हजार में आप इसे अपने घर ले सकते हैं | साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा यहाँ उपलब्ध है | इस मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खां , संचालक शिवालक प्रसाद यादव , राकेश कुमार मौजूद थे |