• November 20, 2025 7:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मकान मालिक हो जाए सावधान , फस सकती है गर्दन , जानें मामला …..

ByReporter Pranay Raj

Nov 13, 2022

राज – 7903735887 

सदर डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार की रात लहेरी थाना पुलिस ने पीर पहाड़ी मोहल्ले में घेराबंदी कर एक मकान से हथियार-कारतूस संग आठ अंतरजिला गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश किराए के कमरे में रहकर शहर में बाइक चोरी, लूट की घटना को अंजाम देता था। मौके से तीन कट्‌टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, एक रेती, एक रॉड व चोरी की दो बाइक बरामद हुई।

गिरफ्तार बदमाशों में मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव निवासी संजय प्रसाद का सरगना पुत्र जितेंद्र कुमार, इसी गांव का कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार और राजगीर के नईपोखर निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है। अन्य 5 नाबालिग हैं। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दारोगा पंकज कुमार, डीआईयू दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मौके से 5 नाबालिग समेत 8 बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ पकड़ा गया। सभी अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जिले में बाइक लूट, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। लूटी बाइक की बिक्री बदमाश समीपवर्ती जिला में करते थे।

सरगना जितेंद्र पर सारे-कतरीसराय और सोहसराय में केस दर्ज है। इसी तरह राजा पर मानपुर थाना में। पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाश के सहयोगियों की तलाश में जुटी है।