न्यूज नालंदा – भूमि सर्वे कर्मियों का बेमियाद धरना शुरू, सर्वे का काम ठप …..
राज – 7903735887
बिहार विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ के बैनर तले बकाया वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर बिहारशरीफ बंदोबस्त कार्यालय परिसर जिले में भूमि सर्वे का कार्य करने वाले कर्मियों ने बुधवार से बेमियादी धरना शुरू कर दिया है । धरना में बड़ी संख्या में अमीन, कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सहायक सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी शामिल हुए।
भूसर्वेक्षण में नालंदा के 17 कैंपों में लगभग 370 कानूनगो, अमीन व सर्वेक्षण अधिकारी काम कर रहे हें। इनमें से 267 अमीन काम कर रहे हैं। आधी संख्या महिलाओं की है। इनमें से 120 कर्मी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जबकि, अन्य कर्मी नवादा, गया, बेगूसराय, जहानाबाद, बक्सर व अन्य जिलों के हैं। ये सभी संबंधित अंचलों में किराया के मकान में रह रहे हैं। भोजन पानी भी स्थानीय बाजारों से खरीदकर लानी पड़ती है। ऐसे में इन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बिहार विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए कर्मियों को रोजाना खेतों व खंधों में जाना पड़ता है।
धरना में सोनू कुमार, राहुल रंजन, राजेश कुमार राय, अमित कुमार, अमृता कुमारी, प्रीति कुमारी, कल्याण, संजीव कुमार राय, सपना कुमारी, श्रमवीर पटेल, गोविंद चौधरी, रामनरेश यादव, विजय, दीपक, राहुल आनंद, शदाब अहमद, आरती, निकिता कुमारी, अनुराग, गौरव कुमार, पवन, प्रीतम प्रकाश व अन्य मौजूद थे।