• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पहले देवर को पीटा फिर रात में महिला की गोली मार कर दी हत्या, जाने वारदात…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 14, 2024


राज – 7903735887

रहुई थाना इलाके के मंदिलपुर गांव में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या के जाने की सनसनीखेज घटना घटी है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दी है ।

मृतका स्वर्गीय शरण गोप की 75 वर्षीय पत्नी परमेश्वरी देवी है ।

 

परिजनों ने बताया कि महिला की दो बेटी है जिनकी शादी हो चुकी है पति की मौत के बाद वह अपने देवर के साथ रहुई के मंदिलपुर में रह रही थी । महिला का निजाय गांव में ढाई बीघा जमीन है जिसपर कुछ दबंग लोग कब्जा जमाना चाह रहे है । इसी विवाद के कारण अक्सर मारपीट और विवाद हुआ करता था। 13 मार्च को भी उन लोगों ने रास्ते में छेककर महिला के देवर के साथ भी मारपीट किया । जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है । फसल लगाने पर फसल को भी नष्ट कर दिया जाता है । बीती रात बदमाश उनके भतीजा को गोली मारने के लिए घर पर पहुंचे थे । मगर महिला घर के बाहर सोई हुई थी भतीजा समझ कर बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गया । गोली की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

 

रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि पर परिवार के लोगों ने भूमि विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या की बात बता रहे है। 2 दिन पूर्वी महिला के देवर के साथ मारपीट की गई थी जिसका मामला भागनबीघा ओपी में दर्ज किया गया है और तू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं ।