• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेहोशी की दवा स्प्रे कर घर से लाखों की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Jan 21, 2022

सूरज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में गुरुवार की रात बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट व्यवायी के घर से नगदी-जेवर की चोरी कर ली। अगली सुबह परिवार की नींद खुली तो घटना का खुलासा हुआ। चोरी विपीन प्रसाद के नवनिर्मित घर में हुई।
अंदेशा है कि चोरों ने कमरे में बेहोशी की दवा का स्प्रे कर दिया था। जिससे सोए परिवार की नींद नहीं खुली। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
गृहस्वामी की पत्नी अमृता देवी ने बताया कि तबियत खराब होने के कारण रात जल्दी नींद आ गई। उनके अलावा घर में दो बच्चे थे। सभी अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। सुबह सात बजे नींद खुलने पर चोरी का पता चला। स्टोरवेल टूटा था। बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवर, 19500 नगदी, बर्तन, कीमती कपड़ा समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख से अधिक है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने कमरे में बेहोशी की दवा का स्प्रे कर दिया। जिससे परिवार की नींद नहीं खुली। सुबह में खाली ब्रीफकेस और गहना का बॉक्स छत पर फेंका मिला।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।