• November 20, 2025 6:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सरकारी स्कूल से लाखों की चोरी….

ByReporter Pranay Raj

Jan 12, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना अंतर्गत विजय नगर के नव प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ बदमाशों लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। स्कूल की प्रधान शिक्षिका इंदू सिंहा ने घटना की प्राथमिकी अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर दर्ज कराई है।
आरोपों में शिक्षिका ने बताया है कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि स्कूल के गेट का ताला टूटा है। जिसके बाद वह स्कूल पहुंची। तीन कमरे और दो स्टोरवेल का ताला टूटा था। स्कूल से 6 बोरी चावल, गैस चूल्हा, बर्तन, वायर समेत लाखों का सामान गायब था। स्कूल परिसर में चलने वाली आंगनबाड़ी केंद्र से भी बदमाशों ने लाखों की चोरी कर ली। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर पु लिस घटना की जांच में जुटी है।