• November 20, 2025 6:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फिर हुई दुकान से लाखों की चोरी, इस बार बदमाश फुटेज में कैद….

ByReporter Pranay Raj

May 31, 2023

राज – 7903735887 

शहरी इलाके में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है। ताजा घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला में मंगलवार की रात शर्मा क्लौज नामक दुकान में हुई। बदमाशों ने वेंटिलेटर तोड़कर दुकान से 85 हजार नगदी और डेढ़ लाख के कपड़ा की चोरी कर ली।

शातिर चोर सीसीटीवी कैमरा तोड़, उसका हार्ड डिस्क भी ले गया। अगली सुबह दुकानदार, दुकान पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। समीप के कूड़े के ढेर पर क्षतिग्रस्त हार्ड डिस्क बरामद हुआ। जिसमें बदमाशों की करतूत कैद बताई जा रही है। दुकानदार के भाई शौकत ने बताया कि वेंटिलेटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजमणि ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर जांच को गए थे। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।