• November 20, 2025 7:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहर में लगेगा कोविड-19 जांच कैंप..

ByReporter Pranay Raj

Jun 8, 2021

सूरज – 7903735887 

ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी और थायरोकेयर के सहयोग से बुधवार को शहर के भैंसासुर मोहल्ला में कोविड-19 जांच कैंप का आयोजन होगा। जिसमें आरटीपीसीर से कोरोना जांच होगी। जांच सैंपल सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक लिए जायेंगे। जांच रिपोर्ट अगले दिन मोबाइल पर गोपनीयता के साथ भेज दिया जाएगा ।
ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के सचिव अली अहमद ने बताया कि यह कैंप बुधवार से शुरू होगा और प्रत्येक दिन सुबह के 10:00 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा। भैसासुर टेलिफोन एक्सचेंज रोड बड़ी मस्जिद के बगल में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। विशेष जानकारी के लिए संस्था द्वारा हेल्पलाइन नंबर 94309 19153 जारी किया गया है।