न्यूज नालंदा – ऐतिहासक फैसलों के लिए चर्चित न्यायाधीश ने खास तरीके से मनाया जन्मदिन …..
राज – 7903735887
कई ऐतिहासक फैसले सुनाकर देश में चर्चित बिहारशरीफ कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम मानवेंद्र मिश्रा ने अपना 38 वां जन्मदिन खास तरीके से मनाया। न्यायाधीश ने अम्बेर स्थित बाल गृह में रह रहे अनाथ बच्चों के बीच केक काटकर उनके बीच जन्मदिन की खुशियां बांटी। यही नहीं, बच्चों को अपने हाथों से नास्ता और मिठाई भी परोसा।
इस बाल गृह में वैसे बच्चे हैं, जिनके सिर पर न मां का आंचल है ना पिता का साया। किसी कारण से वे बाल गृह में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। इन बच्चों को ये भी पता नहीं है कि जन्मदिन क्या होता है। अनाथ बच्चों के बीच खुशियां बांटकर जज ने नागरिकों को दूसरे के लिए जीने का संदेश दिया।इस मौके पर न्यायाधीश ने बताया कि इन बच्चों के बीच कम वक्त बिताकर भी ज्यादा आनंद का अनुभव हुआ। 2016 से वह अनाथ बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण शैलेंद्र कुमार चौधरी, उपाधीक्षक बाल गृह धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी राजाबाबू ,अविनाश गिरि, ओम प्रकाश , संगीता कुमारी , स्नेहलता सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे |