न्यूज नालंदा -मेगा वित्तीय साक्षरता शिविर में दी गयी बैंकिंग सेवाओं की जानकारी
राज की रिपोर्ट – 9334160742
बिहारशरीफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा इंजीनियरिंग कालेज चंडी में मेगा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के जेनरल मैनेजर एमएस आरोड़ा, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार जायसवाल, कालेज के प्राचार्य चन्द्रभूषण महतो, एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर गोपाल कुमार सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर जीएम श्री अरोड़ा ने कहा कि अटल पेंशन योजना, पीएमजेजेवाई, छोटे उद्यमियों को ऋण आदि में हमेशा ग्रोथ बनाये रखें। एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर ने वित्तीय साक्षरता पर चर्चा की और बताया कि भारत सरकार एमएसएमई के तहत छोटे-छोटे व्यापार के लिए ऋण देती है।