• November 20, 2025 5:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -जाने क्यों हुआ शिक्षिका हेमन्ती देवी पर एफआईआर और नियोजन रद्द….

ByReporter Pranay Raj

Feb 6, 2020

एजुकेशन रिपोर्टर ( 9334160742 )
फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई जारी है | इसी कड़ी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलावा में पदस्थापित शिक्षिका हेमन्ती देवी का नियोजन रद्द कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच में शिक्षिका के अमान्य संस्था के सर्टिफिकेट पर कार्यरत है। उन्होने बताया कि सरकार के द्वारा इस बोर्ड को मान्यता नहीं दिया गया है।पंचायत नियोजन इकाई को नियोजन रद्द करने की कार्रवाई करने के लिए पत्र दे दिया गया है। फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करना शिक्षकों को अब महंगा पड़ रहा है। नौकरी तो जा ही रही है, साथ ही उन शिक्षकों पर एफआईआर की कार्रवाई भी की जा रही है और सेवा अवधि की राशि वसूलने का भी निर्देश दिया।