• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जानें कहाँ पुलिस ने बरामद की 15 लाख की शराब …..

ByReporter Pranay Raj

Aug 27, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889

छबिलापुर थाना पुलिस ने बुधवार की शाम ठेरापुल के समीप एक झोपड़ी में छापेमारी कर 144 कार्टन अंग्रेजी शराब खेप बरामद की। कार्रवाई की भनक पाकर धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। बरामद शराब की अनुमानित कीमत पुलिस 15 लाख से अधिक बता रही है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। मौके से धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। धंधेबाजों की पहचान राजवर्धन प्रसाद और बाल्मिकी प्रसाद के रूप में की गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी प्रकार सरमेरा पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान थाना गेट के समीप से शराब खेप जब्त करते हुए दो लग्जरी कार सवार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया धंधेबाज मीरनगर निवासी वरुण कुमार और गोपालबाद गांव निवासी चालक विकास कुमार है। शराब के साथ कार भी जब्त कर ली गई। वाहन से कुल 118 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।