• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चेत जाएं थानेदार, नहीं तो गिरेगी गाज, जानें नए एसपी की प्राथमिकता

ByReporter Pranay Raj

Jan 4, 2021

राज – 7903735887 

44वें एसपी के रूप में हरि प्रसाथ एस ने रविवार की शाम पदभार ग्रहण किया। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी ने अपने कार्यों की प्राथमिकता बताई।
कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द केंद्र में होगा। जीरो टोलरेंस के तहत पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग होगी।
अपराध नियंत्रण के साथ अवैध शराब और बालू के धंधे पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। ड्यूटी में लापरवाही पर पदाधिकारी पर गाज गिरनी तय है। थाने में फरियादियों से इज्जत के साथ बात की जाएगी। पुलिस जनसेवा के लिए है। जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई बदमाशों पर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी की पैरवी बर्दाश्त नहीं होगी।
पुख्ता होगी पुलिसिंग
विश्व धरोहर में शामिल प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष समेत अन्य पर्यटक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता होगी। राजगीर, नालंदा समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर विशेष दस्ता तैनात किया जाएगा। साइबर क्राइम पर भी नकेल की नई रणनीति बना, कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम और अतिक्रमण को भी दुरुस्त किया जाएगा।
लापरवाही पर नपेंगे
ड्यूटी में लापरवाही करने पर पदाधिकारी और कर्मी नपेंगे। फरियादियों की शिकायत की जांच के बाद त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द को केंद्र में रखकर, जनता के सहयोग से पुलिसिंग होगी।