November 15, 2024

न्यूज नालंदा – जान लें ट्रैफिक की नई व्यवस्था, नहीं होगी मेला घूमने में परेशानी…

0

सूरज – 7903735887 

दशहरा को लेकर रविवार से शहर में बड़ी वाहनों की इंट्री बंद कर दी गई है। सवारी गाड़ियां भी शहर के बाहर ही रहेंगी। वहीं, 2 बजे से शहर में चलने वाली छोटी सवारी गाड़ियां, जैसे टेम्पो, ई-रिक्शा आदि पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह, 4 बजे से निजी चारपहिया वाहन भी शहर में नहीं चलेंगे। इसी को लेकर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने ट्रैफिक जवानों दिशा निर्देश दिया।

डीएसपी ने बताया कि बड़े वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए शहर के चारों ओर ड्रॉप गेट बनाया गया है। बरबीघा की तरफ से आने वाली गाड़ियां बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेंगी। नवादा या राजगीर से आने वाले वाहन सोगरा कॉलेज से आगे नहीं जा पाएंगे। इसी तरह पिचासा मोड़, 17 नंबर मोड़, मामू भगीना मोड़, देवीसराय मोड़ और रहुई रोड के नेशनल हाई स्कूल के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है।
बस व अन्य बड़े वाहन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक आ सकते हैं। हालांकि, मंगला स्थान के रास्ते बस स्टैंड तक आने में मनाही है। चार दिनों के लिए सरकारी बसों का ठिकाना करगिल बस स्टैंड में रहेगा। सरकारी बसें शहर में इंटर नहीं करेगी। जिन्हें भी बस पकड़ना है उन्हें करगिल बस स्टैंड जाना होगा। शहर में चलने वाले टेम्पो व ई-रिक्शा के लिए रुट बनाया गया है। हालांकि, अधिकतर मार्गों पर दो बजे के बाद से यह भी नहीं चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed