• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कनपटी में पिस्टल सटा किशोर की कराई शादी, वीडियो वायरल…

ByReporter Pranay Raj

Nov 20, 2021

राज – 7903735887 

जिले में पकड़ौआ शादी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लग्न की शुरूआत होते ही पकड़ौआ शादी की घटना सामने आने लगी है। ताजा घटना मानपुर थाना इलाके में हुई। जहां कुछ लोगों ने हथियार के बल पर इंटर छात्र किशोर से जबरन एक युवती के मांग में सिंदूर डलवा दिया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
पीड़ित मानपुर के गोरैयापर गांव निवासी टिकम यादव का 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ने एसपी कार्यालय और थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

आरोपों में किशोर ने बताया है कि वह इंटर का छात्र है। 11 नवंबर को मानपुर के सरबहदी गांव बहन के घर छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाने गया था। जहां से लौटने के क्रम में परोहा गांव के पास संजय यादव व उसके सहयोगियों ने पिस्टल का भय दिखा उसे अगवा करा, मंदिर में जबरन उसकी शादी करा दी। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।