रोहित – 9334160742
दीपनगर के मेहरपर किसानबाग स्थित गया बस स्टैंड के समीप किरण डेंटल क्लिनिक और श्री अरविंद मेमोरियल हॉस्पिटल की शुरुआत की गई | हॉस्पिटल का उद्घाटन संचालक के पिता अनुज सिंह और माता अंजू कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया किया गया। इस मौके पर उन्होंने क्लीनिक की उत्तरोत्तर विकास की कामना की ।अस्पताल के संचालक डॉक्टर विभुजीत कुमार और डॉ स्मृति सिन्हा ने बताया कि हमारे यहां इमरजेंसी, ओपीडी,जनरल वार्ड के साथ-साथ छाती ,पीठ, हृदय, किडनी ,ब्लड प्रेशर ,डायबिटीज बुखार ,सर्दी ,खांसी निमोनिया, जोड़ों एवं नस में दर्द के साथ साथ दंत रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज उपलब्ध है।

