न्यूज नालंदा – बांझ बता बहू को मार डाला, आरक्षी पति व देवर गिरफ्तार…
राज – 9334160742
सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज-लोहगानी मोहल्ला में बहू की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका ओम प्रकाश दिवाकर की 24 वर्षीया पत्नी आराधना दिवाकर है। मायके के परिजन बांझ बताकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। दहेज हत्या का आवेदन परिजनों ने दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरक्षी पति व देवर अभय उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया। पति की तैनाती पटना में थी।
नगर थाना क्षेत्र के उपरौरा निवासी मायके की रिश्तेदार मनोरमा देवी ने बताया कि 2019 में आराधना की शादी हुई थी। पांच साल बाद वह मां नहीं बन सकी। इस कारण ससुराली परिवार उसे बांझ होने का ताना देता था। इसके बाद परिवार नगदी व बुलेट की मांग करने लगा।
मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। रात में उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। मोहल्ले वासियों से मायके के परिजन को घटना की भनक लगी। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पति-देवर को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके के परिजन के हवाले कर दिया गया।