न्यूज नालंदा – अपहरणकर्ता मोबाइल बैंकिंग से मांग रहा था फिरौती,जाने घटना…
राज – 9334160742
कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र से एक युवक को अगवा कर बदमाश परिवार से मोबाइल बैंकिंग से 20 हजार की फिरौती मांग रहा था। घटना की सूचना के बाद गठित टीम ने छह घंटे के अंदर कांड का खुलाास कर दिया। पुलिस ने अपहृत को बरामद करते हुए चार अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। तकनीक इस्तेमाल से पुलिस को सफलता मिली। बरामद युवक वरुणतर निवासी सिट्टू कुमार है। बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सिट्टू शुक्रवार को मेला देखने सालिमपुर गया था। जहां से नहीं लौटा। शनिवार को जितेंद्र के मोबाइल पर अज्ञात बदमाश ने कॉल कर बीस हजार फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम मोबाइल बैंकिंग करने को कहा गया था। गिरफ्तार बदमाशों में सारे थाना खेत्र के ओंदा निवासी अंजय, सुजीत, नगर थाना क्षेत्र के सोराबीपर निवासी मनीष कुमार और कल्याण बिगहा के कोलावां निवासी प्रशांत कुमार शामिल है। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि तकनीका इस्तेमाल कर टीम ने छह घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर लिया। बदमाशों के पास से बाइक व घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद हुआ।
टीम में डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी, सारे थानाध्यक्ष धर्मेश गुप्ता, जमादार गोपेश कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।