• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ग्रामीणों की सर्तकर्ता से अपहृत मुक्त, 5 गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Sep 4, 2021

राज – 7903735887 

ग्रामीणों की सतर्कता से बिंद थाना पुलिस ने शनिवार को कथराही गांव में कार्रवाई कर दो अपहृतों को मुक्त कराते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पटना जिला के फतुहा थाना इलाके से युवकों का अपहरण कर लाए थे। अपहरणकर्ता युवकों की पिटाई से परिवार से पांच-पांच फिरौती मांगने का दबाव बना रहे थे।

ग्रामीणों से सूचना पाकर पुलिस ने कार्रवाई की। बरामद युवकों में कतरीसराय के लोहराजपुर निवासी आकश कुमार और नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र निवासी रहीश कुमार है। गिरफ्तार बदमाशों में हरनौत के बस्ती गांव निवासी सतीश कुमार, अजीत कुमार, नीरज कुमार, सुमन कुमार समेत पांच शामिल है। दोनों युवक पटना से हरनौत आ रहे थे। उसी दौरान मारुति से उन्हें अगवा कर लिया गया।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अपहृत दो युवकों सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही पांच बदमाशों को पकड़ा गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।