न्यूज नालंदा – मानव तस्करी का शिकार होने से बचा अगवा बच्चा, जाने कैसे हुआ मुक्त…
राज – 7903735887
नूरसराय थाना इलाके के पपरनौसा गांव से अपहृत 10 साल का बच्चा मानव तस्करी का शिकार होने से बच गया। तस्कर गिरोह के बदमाश बच्चे को फतुहा रेलवे स्टेशन में छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद वह घर लौट रहा था। रास्ते से पुलिस बच्चे को बरामद कर, उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई। बरामद बच्चा पपरनौसा निवासी रामजतन पासवान का पुत्र विक्रांत उर्फ विक्रांता है।
किशोर ने बताया कि गांव के ही कारू पासवान समेत दो लोग, उसे मोबाइल दिलाने का झांसा देकर गांव से लेकर पटना चला गया। दूसरे दिन फतुहा स्टेशन से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जहां वह मोबाइल दिलाने की जिद करने लगा। तब बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह रोने लगा। रोते देख लोगों की भीड़ जमा होने पर दोनां बदमाश फरार हो गया। दोनों बदमाश उसे बेचने और मिलने वाले रुपए आपस में आधा-आधा बांटने की बात कर रहा था।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि 17 जून को पपरनौसा कि एक महिला ने अपने बच्चे के अपहरण और किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू किया गया तो बच्चे को छोड़ दिया। पुलिस ने बच्चे को एक गोदाम के पास से सकुशल बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में मानव तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है। अग्रेतर कार्रवाई में पुलिस जुटी है।